साहिबगंज। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना गांव में मंगलवार को एक युवक ने अपने घर में ही फांसी के फंदे पर लटकर अपनी जीवन लीला को समाप्त लिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक छोटी कोदरजन्ना गांव निवासी घोघन साह के उम्र 21 पुत्र छोटू कुमार साह है.परिजनो ने बताया कि छोटू कुमार साह अपने घर के पंखे के कड़ी में रस्सी के सहारे फांसी के फंदे लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर लिया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक छोटू कुमार साह के चाचा राम प्रसाद साह ने बताया कि सुबह 10 बजे पता चला कि छोटू कुमार साह फांसी लगा लिया है.उन्होने बताया कि मंगलवार की रात मेला घूमने के बाद सुबह खाना खाया. दो भाई था दोनों भाई गाड़ी लेकर आ गया. मां पिता गेहूं काटने के लिए खेत गया था. मृतक छोटू कुमार के मां गीता देवी घर 10 बजे आई तो देखी कि दरवाजा बंद है.दरवाजा से झांक कर देखा तो फांसी के फंदे पर पुत्र लटका हुआ है.
मृतक अपने पीछे दो भाई, एक बहन, मां बाप को छोड़ गए. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
