रोसड़ा। बिहार समाज विज्ञान अकादमी (BASA) का चतुर्थ वार्षिक सम्मेलन इस वर्ष 17-18 मई 2025 को यू.आर. कॉलेज, रोसड़ा, समस्तीपुर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का प्रमुख विषय “विज्ञान, समाज एवं विकास” रहेगा, जो समाज और विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करेगा।
सम्मेलन में समाजशास्त्र, राजनीति, विज्ञान और विकास के विशेषज्ञों के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रमुख व्यक्तित्व भी शिरकत करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य समाज और विज्ञान के रिश्तों पर नवीनतम शोध प्रस्तुत करना और विकास के नए मार्ग पर चर्चा करना है।
बिहार समाज विज्ञान अकादमी (BASA) के महासचिव डॉ. घनश्याम राय ने सम्मेलन की जानकारी दी और बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने सभी इच्छुक प्रतिभागियों से शीघ्र पंजीकरण कराने का आग्रह किया। डॉ. राय, जो स्वयं इस सम्मेलन के संयोजक भी हैं, ने बताया कि सम्मेलन एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जिसमें देशभर से समाजशास्त्रियों और शोधकर्ताओं को एक मंच पर लाया जाएगा।
सम्मेलन के लिए पंजीकरण लिंक साझा किया गया है, और डॉ. राय ने सभी प्रतिभागियों से सम्मेलन के सफल आयोजन में योगदान की अपील की है।
पंजीकरण लिंक: https://forms.gle/oXzh5Dq92UDstejf9
