JSCA की पहली AGM में कई अहम फैसले, सदस्यता विस्तार से लेकर चयन समितियों का गठन तक

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची – नई कमेटी के गठन के बाद झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) की पहली वार्षिक आमसभा (AGM) रविवार को JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुई। बैठक में सदस्यता विस्तार, अनुशासनात्मक कार्रवाई और नई चयन समितियों के गठन सहित कई अहम प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। सचिव सौरव तिवारी ने बताया कि AGM में 8 वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों, 2 IAS और 2 IPS अधिकारियों सहित कुल 29 लोगों को आजीवन सदस्यता देने का निर्णय लिया गया। यह प्रस्ताव विशेष जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर लाया गया और आमसभा ने इसे मंजूरी दी। सदस्यता विस्तार को खेल से जुड़े अनुभवी और प्रभावशाली लोगों के जुड़ाव को बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। बैठक में संघ के संसाधनों के अनधिकृत उपयोग और नियम उल्लंघन के आरोप में रणजीत सिंह और उनके भाई संतोष सिंह की आजीवन सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया। यह निर्णय पहले कमिटी ऑफ मैनेजमेंट में लिया गया था, जिसे AGM में ध्वनि मत से मंजूरी मिली। साथ ही, पूर्व क्यूरेटर एस.बी. सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता की जांच के लिए समिति गठित करने का भी निर्णय लिया गया। चयन समितियों के पुनर्गठन के तहत सीनियर चयन समिति की कमान मनीष वर्धन को सौंपी गई, जबकि सदस्य के रूप में मनोज यादव, सुब्रतो घोष और अजय यादव शामिल होंगे। जूनियर चयन समिति का नेतृत्व राहुल शुक्ला करेंगे और उनके साथ संजीव गुप्ता, सन्नी दास व राजेश झा सदस्य होंगे। महिला चयन समिति में कविता राय को चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है, जबकि चरणजीत कौर, मनोज सिंह और बालाशंकर झा सदस्य होंगे। सत्र 2025-26 के लिए जस्टिस अजय कुमार बिष्ट को ओम्बुड्समैन सह एथिक्स अफसर नियुक्त किया गया, जो संघ में पारदर्शिता और नैतिक आचरण सुनिश्चित करेंगे। सचिव सौरव तिवारी ने AGM को खास बताते हुए कहा कि यह नई कमेटी बनने के बाद पहली बैठक थी और इसमें संगठन के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल