पाकुड़ : पाकुड़ शहर के शिव शीतला मंदिर में एकादशी के शुभ अवसर पर हारे का सहारा श्याम मंडली ने खाटू श्याम का दरबार सजाया मंगलवार शाम से शुरू हुए इस आयोजन में हजारों भक्तों ने श्री खाटू श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
दरबार की शुरुआत पुरोहित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ हुई इस दौरान श्री खाटू श्याम के चरणों में 40 किलो वजन का फूलों का हार अर्पित किया गया कोलकाता से आए लव कुमार और उनकी टीम ने भजन की प्रस्तुति दी जिस पर भक्त झूमते रहे ।
दरबार में सबसे अधिक संख्या महिला भक्तों की रही दर्शन के लिए लंबी कातार लगी रही मंडली के स्वय सेवकों ने भीड़ को व्यवस्थित रक्खा, उमस बड़ी गर्मी में भक्तों के लिए शीतल पेयजल और प्रसाद की व्यवस्था की गई थी मंडली के सदस्य प्रतीक ठाकुर ,अनीश केजरीवाल, पवन अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल ,ज्योति जयसवाल, राहुल शर्मा, और संतोष केजरीवाल ने बताया कि इस आयोजन की तैयारी कई दिनों से चल रही थी शिव शीतला मंदिर समिति का भी भरपूर सहयोग मिला उन्होंने कहा कि खाटू श्याम कलयुग के राजा हैं और उनकी माया अद्भुत है भक्तों ने भी कहा की मंडली द्वारा दूसरी बार लगाया गया यह दरबार अद्भुत है ।
