भागलपुर, 31 मार्च 2025: भागलपुर के लाजपत मैदान में रामनवमी महोत्सव के अवसर पर हजारों दीपकों की रोशनी से एक अनूठा और मनमोहक दृश्य देखने को मिला। इस भव्य आयोजन में भगवान श्री राम की 120 फीट लंबी और 85 फीट चौड़ी विशाल छवि तैयार की गई, जो कुल 10,200 वर्ग फीट में फैली हुई थी। इस कलाकृति को गंगा की बालू, वेस्ट मटेरियल (आरारोट डस्ट, लकड़ी का बुरादा, कोयला पाउडर) और प्राकृतिक रंगों से मिलाकर 15 रंगों में उकेरा गया। भागलपुर के पूर्व भाजपा प्रत्याशी और रामनवमी महोत्सव के संयोजक डॉ. अर्जित चौबे ने बताया कि यह छवि स्थानीय कलाकार अनिल कुमार और उनकी 8 सहयोगियों की टीम ने चार दिनों की मेहनत से तैयार की।
इस अनूठी कलाकृति को वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने पंजीकृत कर लिया है। डॉ. चौबे ने कहा, “धरती पर वेस्ट मटेरियल से इतनी बड़ी कलाकृति कहीं नहीं बनी है। जल्द ही वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इसकी विधिवत घोषणा करेगी।” कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा बूढ़ानाथ मंदिर के लक्ष्मण पंडित द्वारा मंत्रोच्चार और विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
हिंदू नववर्ष (विक्रम संवत् चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के अवसर पर हजारों बच्चे अपने परिजनों के साथ दीये लेकर प्रभु राम के चरणों में अर्पण करने पहुंचे। दीपों की रोशनी से लाजपत मैदान दीपावली जैसी छटा बिखेर रहा था। डॉ. चौबे ने कहा, “श्री राम इस देश के युवाओं के आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं। इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और अतीत से जोड़ना है। हमें अपने नववर्ष को उत्साह के साथ मनाना चाहिए।”
कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन भी हुआ, जिसमें चेतन चौबे और उनके दल ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही स्वदेशी मेला भी लगाया गया, जिसमें भागलपुर के युवाओं ने खाने-पीने, खेल और अन्य स्टॉल्स के जरिए श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया।
इस महोत्सव को सफल बनाने में अरुण सिंह, देवकुमार पांडे, सज्जन अवस्थी, रामनाथ पासवान, अभय बर्मन, पूनम भगत, निरंजन चंद्रवंशी, सह-संयोजक नितिन भुवनेका, चंदन ठाकुर, नंदीकेश शांडिल्य, राजू श्रीवास्तव, शशि मोदी, नितेश चौबे, विकास यादव, सुधीर चौधरी सहित कई कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह आयोजन भागलपुर में धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बन गया।
