विश्व कला दिवस पर एक बालिका ने बनाई मंत्री विजय कुमार मंडल की पेंटिंग, भेंट कर जताया सम्मान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बटराहा । विश्व कला दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय कुमार मंडल के आवास पर एक विशेष और भावुक क्षण देखने को मिला, जब एक प्रतिभाशाली बालिका ने अपने हाथों से बनाकर तैयार किया गया मंत्री जी का सुंदर चित्र उन्हें समर्पित किया।

यह क्षण न केवल कला की शक्ति को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि कलाकार अपनी रचनाओं के माध्यम से भावनाएं, सम्मान और प्रेरणा व्यक्त कर सकते हैं। मंत्री विजय कुमार मंडल ने बालिका की सराहना करते हुए कहा, “आप जैसे बालिका की कल्पनाशीलता और समर्पण ही बिहार की असली संपत्ति है। कला एक ऐसी विधा है, जो बिना शब्दों के भी दिलों को छू जाती है।”

विश्व कला दिवस के अवसर पर मंत्री जी ने प्रदेश और देश के सभी कलाकारों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा: “आइए, मनाएं कला के इस त्योहार को, दिल से सलाम करें हर कलाकार को।”

उन्होंने कहा कि समाज में कलाकारों की भूमिका अमूल्य है और सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि कला और संस्कृति को प्रोत्साहित किया जाए।

इस अवसर पर स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। लोगों ने बालिका की चित्रकला प्रतिभा की सराहना की और उसे प्रोत्साहित किया।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल