साहिबगंज : शहर के विभिन्न आवासीय होटलों में रविवार शाम जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त हेमंत सती और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की।
जांच टीम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रमोद आनंद, सदर प्रखंड अंचल अधिकारी वासुकीनाथ टूटू और एक पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। टीम ने होटलों में ठहरे बाहरी व्यक्तियों से उनके साहिबगंज आने का उद्देश्य, होटल के रजिस्टर में दर्ज प्रविष्टियाँ, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की उपस्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
देर शाम तक चले इस अभियान के दौरान कई होटल मानकों के अनुरूप पाए गए, जबकि कुछ होटलों में कमियाँ पाई गईं। जांच टीम ने बताया कि मानकों का पालन न करने वाले होटलों को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा।
इस औचक निरीक्षण से होटल संचालकों और वहां ठहरे लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर डीएसपी रूपक कुमार सिंह और प्रभारी नगर थाना प्रभारी अनिश पांडेय दल-बल के साथ मौजूद रहे।
