आतिशी को प्रवेश वर्मा ने कहा “भाई” , सुनकर भड़का विपक्ष, आप विधायकों को मार्शल ने सदन से किया बाहर

आतिशी को प्रवेश वर्मा ने कहा "भाई" , सुनकर भड़का विपक्ष, आप विधायकों को मार्शल ने सदन से किया बाहर
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को उस वक्त माहौल गरमा गया, जब कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा के एक बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला छठ पूजा से जुड़े सवाल के जवाब से शुरू हुआ, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि मार्शल को बीच में आना पड़ा और आप विधायकों को सदन से बाहर निकालना पड़ा। आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को “भाई” कहकर संबोधित किया, जिसे लेकर आप विधायकों ने जोरदार विरोध जताया।

हंगामे की शुरुआत तब हुई, जब आप विधायकों ने वर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने पूछा, “इतनी बदतमीजी कहां से लाते हो?” जवाब में वर्मा ने सफाई दी कि उन्होंने आतिशी को अपनी “बहन” माना है और “भाई” कहने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं बस दिल्ली वालों और सदन को यह समझाना चाहता था।”

लेकिन आप इससे संतुष्ट नहीं हुई और शोर-शराबा बढ़ता गया। नतीजतन, विधानसभा अध्यक्ष ने आप के विधायक कुलदीप कुमार और विशेष रवि को मार्शल के जरिए बाहर निकलवा दिया। वर्मा ने छठ पूजा के सवाल पर बताया कि दिल्ली में पूजा-पाठ के लिए सरकारी सहायता की शुरुआत 1994 में बीजेपी सरकार के दौरान हुई थी, जब मदनलाल खुराना मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में इसके लिए 55 करोड़ रुपये रखे गए हैं और पुरानी सरकारों की तरह फर्जी बिलिंग नहीं होगी।

वर्मा ने वादा किया कि दिल्ली में छठ और कांवड़ सेवा भव्य तरीके से मनाई जाएगी। सदन में बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने फुटपाथों पर चल रही अवैध मीट की दुकानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि नवरात्र नजदीक हैं और खुले में मीट बिक्री पर रोक लगनी चाहिए। जवाब में वर्मा ने कहा कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए।

करनैल सिंह ने सड़क पर नमाज के मुद्दे पर भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी थी। प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में कहीं भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने विधायकों से अपने इलाकों में अतिक्रमण की सूची देने को कहा और वादा किया कि अभियान के दौरान वह खुद मौजूद रहेंगे। इस घटनाक्रम ने विधानसभा में दिनभर चर्चा का माहौल बनाए रखा।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की