सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में जनपद की टॉपर बनीं तेजस्वी सिंह

लख़नऊ  : जौनपुरके  उमानाथ सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा तेजस्वी सिंह ने सीबीएसई के मंगलवार को 12वीं के घोषित रिजल्ट में 99.4 प्रतिशत अंक पाकर जनपद की टॉपर बनी। उनकी सफलता से पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहाैल है। रामपुर थाना क्षेत्र के सरायडीह गांव निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता अमित कुमार सिंह एडवोकेट शहर … Read more

CCL की वेबसाइट साइबर अपराधियों का हुआ शिकार ; हड़कंप

रांची। भारत सरकार के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी सीसीएल की वेबसाइट में साइबर अपराधियों ने सेंध लगा दी है। कंपनी की वेबसाइट www.centralcoalfields.in को क्लिक करने पर हैक्ड बाइ मिस्टर हबीब404 के हवाले से मैसेज डिस्प्ले हो रहा है। इसमें लिखा गया है कि यू थॉट यू वेयर सेफ, … Read more

सीएम हेमंत सोरेन ने सीबीएसइ के विद्यार्थियों को दी बधाई

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीएसइ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि सीबीएसइ बारहवीं और दसवीं परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई और जोहार। सीएम ने आगे लिखा कि परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप जिन्हें परिणाम नहीं मिल … Read more

2.70 लाख अवैध निकासी मामले में डीपीआरओ ने किया जांच।

  साहेबगंज : उधवा।प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी पंचायत में मंगलवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार व जिला कार्यक्रम प्रबंधक अभिजीत कुमार ने 15वें वित्त के तहत कई योजनाओं के नाम पर अवैध राशि निकासी के मामले में जांच किया. जानकारी के अनुसार दक्षिण पलाशगाछी पंचायत के एक दर्जन वार्ड सदस्यों ने पंचायत … Read more

सांसद अजय मंडल को लगी चोट मायागंज मेडिकल कॉलेज में भर्ती

– संजीव कुमार लालू शर्मा वरिष्ठ पत्रकार भागलपुर बिहार “खेलो इंडिया के कार्यक्रम के संदर्भ में बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के आज भागलपुर मैं कई कार्यक्रम थे!इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने सांसद अजय मंडल पहुंचे थे-वं जल्दबाजी में उनके पांव स्लिप कर गया-जिस कारण वह गिर पड़े-और उन्हें दाहिने पांव के ऊपर गंभीर … Read more

15 मई को झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक

राँची-मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक ,गुरुवार   ,दिनांक 15 मई  को अपराह्न 4 :00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन )स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।

मरीजों के लिए बड़ी खबर ; 108 एम्बुलेंस की किल्ल्त होगी खत्म सरकार ने कर दिया यह एलान

रांची : अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग,  अजय कुमार सिंह के द्वारा राज्य के सभी सिविल सर्जन और उपाधीक्षकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई। इस समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव ने सभी को निर्देश देते … Read more

सरकारी स्कूलों में ड्राप आउट बच्चे हुए तो गिर सकती है गाज ; 61 सदस्यीय टीम करेंगी जांच

रांची । सरकारी स्कूलों में ड्राप आउट बच्चे वापस लौटे या नहीं, इसकी जांच होगी। इसे लेकर सभी 24 जिलों के लिए अलग-अलग गठित राज्य स्तरीय टीम बुधवार से स्कूलों का निरीक्षण करेगी।झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में इसे लेकर राज्य स्तरीय टीम को प्रशिक्षण दिया गया। इस क्रम में राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने 61 सदस्यीय टीम को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।

राज्य स्तरीय टीम को संबोधित करते हुए निदेशक ने “सुबह नाश्ते से पहले निरीक्षण” का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण स्कूलों का समय सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक ही है।  ऐसे में बच्चों से बात कर स्कूल की जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए सभी टीमें अहले सुबह ही फील्ड में भ्रमण के लिए निकल जाएं। कहा कि दो-तीन वर्ष में लगातार जिस स्कूल में आउट ऑफ स्कूल बच्चों का आंकड़ा नहीं सुधर रहा है, वहां अनिवार्य रूप से जाएं।

स्कूलों में शिशु पंजी सर्वे की गहनता से जांच करे। उन्होंने टेबल वर्क नहीं करने की चेतावनी भी दी।  निदेशक ने कहा कि बीआरपी और सीआरपी अपना काम नहीं कर रहे हैं, तो उसकी रिपोर्ट दें। उनके विरुंद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने टीम के सदस्यों को भ्रमण के दौरान आचरण में गंभीरता लाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने जीरो ड्राप आउट की जमीनी हकीकत जानने का निर्देश दिया।कहा कि स्कूल का दावा सही है, तो उसे प्रोत्साहित किया जाएगा और दावा भ्रामक पाए जाने पर स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थित है या नहीं, इसकी भी जांच होनी चाहिए। बताते चलें कि स्कूलों का निरीक्षण 20 मई तक होगा। टीम को 27 मई तक रिपोर्ट देने को कहा गया है।

हेमंत सरकार का बड़ा एलान; सहारा में निवेश करने वालों के लिए विधिसम्मत कदम उठाएगी।

रांची : हेमंत  सरकार ने सहारा के निवेशकों को हक दिलाने के लिए आश्वासन दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहा कि सहारा इंडिया के निवेशकों को हक-अधिकार दिलाने के लिए अबुआ सरकार विधिसम्मत कदम उठाएगी।मुख्यमंत्री ने विश्व भारती जनसेवा संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। … Read more

‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद नहीं हुआ ट्रेड का जिक्र’, भारत ने ट्रंप के दावे को नकारा

नई दिल्ली : भारत सरकार ने साफ किया है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मुद्दा केवल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जाएगा, किसी तीसरे पक्ष की इसमें कोई भूमिका नहीं होगी। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को लेकर किसी तीसरे पक्ष की दखल को भी खारिज … Read more