रांची । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की सुनवाई हुई। निर्वाचन आयोग ने ऐसे 5 पंजीकृत राजनीतिक दलों को सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू की है, जिनका कोई सक्रिय पता या गतिविधि नहीं मिल रही थी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन दलों के अध्यक्ष/महासचिव को शपथ पत्र और लिखित पक्ष रखने के लिए तलब किया गया था। निर्धारित तिथि 29 अगस्त को केवल झारखंड जनाधिकार पार्टी (रांची) के पदाधिकारी ही उपस्थित हुए और उन्होंने अपने दल के अस्तित्व को लेकर पक्ष रखा। वहीं, अन्य 4 राजनीतिक दल – आपका हमारा पार्टी (हजारीबाग), बहुजन सदान मोर्चा (गिरिडीह), झारखंड दिशाेम पार्टी (पूर्वी सिंहभूम) और हम किसान पार्टी (रांची) – का कोई प्रतिनिधि सुनवाई में नहीं पहुंचा। चुनाव आयोग ने इन दलों को पहले 22 अगस्त 2025 तक लिखित जवाब दाखिल करने और 29 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे सुनवाई में उपस्थित होने का अवसर दिया था। सूचना संबंधित दलों को पंजीकृत पते पर पत्र भेजकर, समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कर और सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई थी। चुनाव आयोग अब इन दलों के भविष्य को लेकर निर्णय लेगा। माना जा रहा है कि अनुपस्थित रहने वाले चारों दलों को सूची से हटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है।
