देव स्नान संपन्न, 15 दिनों के एकांतवास में गए भगवान जगन्नाथ

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची : ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर में बुधवार को देव स्नान यात्रा उत्सव आस्था, भक्ति और परंपरा के माहौल में मनाया गया. इस पावन अवसर पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमाओं को औषधीय जल से स्नान कराया गया. इस भव्य आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई.

मंदिर प्रबंधन के अनुसार देव स्नान यात्रा का कार्यक्रम दिन में 12 बजे से शुरू हुआ और लगभग 3 बजे तक चला. प्रारंभ में प्रभु को विशेष पूजा अर्चना के बाद भोग अर्पित किया गया. इसके बाद गर्भगृह से महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को शोभायात्रा के रूप में स्नान मंडप तक लाया गया, जहां तीनों विग्रहों को 51-51 कलशों में संग्रहित औषधीय जल से स्नान कराया गया.स्नान क्रम में पहले बलभद्र, फिर सुभद्रा और अंत में महाप्रभु जगन्नाथ की पूजा की गई. इस अनुष्ठान का संचालन पुजारी रामेश्वर पाढ़ी, सरयू नाथ मिश्रा, कौस्तुभ धर नाथ मिश्रा और श्रीराम मोहंती ने किया. मंदिर के प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव इस अनुष्ठान के यजमान रहे. स्नान उत्सव के बाद भगवान को परंपरानुसार गरुड़ मंदिर में 15 दिनों के लिए एकांतवास में रखा जाएगा. धार्मिक मान्यता है कि स्नान के बाद महाप्रभु अस्वस्थ हो जाते हैं और इस अवधि में उन्हें विशेष उपचार दिया जाता है. इस दौरान कलाकार भगवान को नया स्वरूप प्रदान करते हैं.26 जून को नेत्रदान महोत्सव के साथ प्रभु के दर्शन पुनः सुलभ होंगे. इस दिन शाम 4:30 बजे से विशेष पूजा के बाद भक्त भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर सकेंगे. इसके अगले दिन, 27 जून को रथ यात्रा का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. वहीं 6 जुलाई को घुरती रथ यात्रा निकाली जाएगी.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल