पटना। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में बने दीघा एवं कंकड़बाग एसटीपी का उद्घाटन 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। नगर विकास विभाग एवं बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।दीघा एसटीपी राज्य का सबसे बड़ा एसटीपी है। इसकी जल शोधन क्षमता 100 एमएलडी है। यह एसटीपी सौर ऊर्जा से संचालित होगा। यहां पर दीघा से लेकर गोलघर तक के घरों को गंदे पानी को शुद्ध किया जाएगा। इसमें कुर्जी नाला, राजापुर नाला एवं मंदिरी नाला प्रमुख है। वहीं, कंकड़बाग एसटीपी में कंकड़बाग इलाके के घरों के गंदे जल को शुद्ध किया जाएगा। इसके अलावा मोकामा एसटीपी, फतुहा एसटीपी, बेगूसराय एसटीपी एवं बख्तियारपुर एसटीपी का भी उद्घाटन किया जाएगा। इससे गंगा को निर्मल बनाने में काफी मदद मिलेगी। सरकार देवनदी गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए व्यापक अभियान चला रही है। इसके लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत काम किया जा रहा है, जो वर्तमान में अंतिम चरण में है। दीघा एसटीपी का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। नेटवर्किंग का काम चल रहा है। लगभग 300 किलोमीटर में इसका नेटवर्किंग एरिया निर्धारित किया गया है। इस एसटीपी बनने के बाद पटना का गंदा जल गंगा में गिरना लगभग बंद हो जाएगा और पटना में गंगा के पानी में बढ़ रहे फीकल कालीफार्म की मात्रा में काफी गिरावट आने की उम्मीद की जा रही है।
