पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर बने 6 लेन पुल का सोमवार को लोकार्पण करेंगे। इस पुल के शुरू होने से पटना से राघोपुर का सफर आसान हो जाएगा और उत्तर एवं दक्षिण बिहार के बीच एक और वैकल्पिक रोड मिलेगा। बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी पर नया 6 लेन पुल मिलने जा रहा है। कच्ची दरगाह और बिदुपुर के बीच बने इस ब्रिज के शुरू होने के बाद पटना से राघोपुर तक संपर्क आसान हो जाएगा। इस परियोजना पर साल 2016 में काम शुरू हुआ था। इस पुल को बनाने में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पुल का लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सीएम ने इसके फोटो सोशल मीडिया पर x पर साझा करते हुआ कहा है लिखा की मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि कल कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की सम्पर्कता का लोकार्पण किया जाएगा। इस 6 लेन गंगा पुल के निर्माण के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे थे। कहा की मैंने निर्माणाधीन कार्य का नियमित निरीक्षण कर पुल का निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था। संतोष की बात है कि अब यह सपना साकार होने जा रहा है। कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल के लोकार्पण से राघोपुर दियारा क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना से पूरे वर्ष के लिए सड़क सम्पर्कता मिल जाएगी। वैशाली जिला के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव विधायक हैं।
