कविताओ की शाम की तरफ से गांधी प्रतिष्ठान केंद्र में कविता प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भागलपुर.कविताओ की शाम की तरफ से गांधी प्रतिष्ठान केंद्र में कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई.. जिसमें भागलपुर ही नहीं अपितु पूरे बिहार के सुप्रसिद्ध कवि और कवित्री मौजूद रहे और अपनी प्रस्तुति दिए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर की मेयर माननीय डॉ वसुंधरा लाल जी थी ,जिया गोस्वामी थी कुमकुम द्विवेदी जी थी तथा … Read more